यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तेतुल कुड़िया गांव में भाजपा नेता बाबूधन मुर्मु ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया,और ग्रामीणों ने गांव के जनसमस्या के बारे में बताया,जो मोदी जी द्वारा जनमन आवास योजना का पास किया गया है, उस निमित तेतुल कुड़िया गांव में जुलाई महीना में जियो टेक हुआ है लेकिन अभी तक जनमन आवास का सूची उपलब्ध नहीं हुआ है,भाजपा नेता बाबूधन मुर्मु जी ने ग्रामीणों से वार्ता करते हुए कहा नरेंद्र मोदी जी ने विभिन्न योजनाओं का गरीब कल्याण के लिए पास किए है,लेकिन यहां के प्रशासन के अनदेखा करने के वजह से गरीब जनता विकास से वंचित होता जा रहा है, मुर्मु जी ने गांव वालों को आश्वासन देते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सब मिलकर
लिट्टीपाड़ा प्रशासन पदाधिकारी से मिलकर उनसे जानकारी लेकर सूची उपलब्ध करने का कार्य करेंगे अगर लिट्टीपाड़ा प्रशासन से समस्या हल नहीं होने पर उपायुक्त से मिलकर हल ज्ञापन सौंपा जायेगा,भारतीय जनता पार्टी हर संभव जनता का विकास हो ये चाहती है,लेकिन यहां लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चालीस साल से झारखंड मुक्ति मोर्चा का विधायक काबिज होकर बैठे है लेकिन विकास करना नहीं चाहती है,मीडिया के द्वारा लिट्टीपाड़ा विधायक से विकास के बारे में सवाल पूछने पर मीडिया को सवाल का जवाब नहीं देते है,वो विधायक जी समय आने पर बताएंगे कह रहा है,क्योंकि विकास कार्य जीरो साबित हुआ है,मुर्मु जी को ग्रामीणों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण कोशिश करके जिताने का कार्य करेंगे,मुर्मु जी ने कहां आप सबका साथ भारतीय जनता पार्टी को जिताने का साथ मिलता है तो विकास निश्चित होगा,मौके पर पूर्व विचामहल मंडल अध्यक्ष तरुण कुमार साहा,हिरणपुर पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह,हिरणपुर मंडल कोषाध्यक्ष मनोज साहा, बिचामहल मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल मुर्मु,ग्राम प्रधान छोटा बाबूराम पहाड़िया,राजेश पहाड़िया,सुरेश पहाड़िया,स्टीफन पहाड़िया,सुशील पहाड़िया,मनवेल पहाड़िया और ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित हुए