शराब के नशे में धूत होकर एक बेटा ने धारदार हथियार से बाप के गर्दन पर किया वार हालत गंभीर |

Views: 0

उधवा/साहिबगंज (उजाला)। राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के मनिहारी टोला गांव में घरेलू विवाद को लेकर बाप बेटा में खुनी संघर्ष हो गया। एक बेटा ने बाप पर हंसुआ से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद घर से फरार हो गया। हालाकी घायल व्यक्ति की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण थाना क्षेत्र के मनिहारी टोला गांव में देर रात घरेलू कलह को लेकर पिता व पुत्र के बीच विवाद बढ़ गया। बताया जा रहा है कि लखन घोष रोज की तरह देर रात भी शराब के नशे में धुत था। दोनों पिता व पुत्र के साथ अक्सर विवाद होते रहता था। देर रात भी विवाद इतना बढ़ गया कि लखन घोष के आंखों में खून सवार हो गया और अपने ही पिता बादल घोष के गर्दन पर हंसुआ से वार कर दिया। जिससे बादल घोष (60) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही बीच बचाव में बादल घोष की पत्नी पारुल देवी (50) भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी, जयबहादुर सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। वही आनन फानन में परिजनों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के धुलियान ले गए,जहां दोनों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बादल घोष की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top