साहिबगंज(उजाला)। प्रखंड के ग्राम- गंगा प्रसाद पश्चिम के पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का उपायुक्त हेमंत सती ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिविर में लगे हर एक काउंटर का बारीकी से निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी व्यक्ति को सेवाओं के प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए।शिविर में ग्रामीणों ने उपायुक्त को अवगत कराया कि अभी तक कई पात्र लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इसी दौरान, एक वृद्ध विधवा महिला ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उसके पास रहने के लिए घर नहीं है और अभी तक उसका राशन कार्ड भी नहीं बन पाया है।उपायुक्त हेमंत सती ने तुरंत मौके पर जाकर वृद्ध महिला के घर का निरीक्षण किया और अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि महिला को जल्द से जल्द आंबेडकर आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि महिला का राशन कार्ड भी प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाए, ताकि उसे आवश्यक खाद्य सुरक्षा मिल सके।उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उपायुक्त हेमंत सती ने ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का किया औचक निरीक्षण
Views: 1



