Views: 0
दीपक कुमार, झारखंड उजाला संवाददाता
हुसैनाबाद,पलामू:हुसैनाबाद एसडीओ पियूष सिन्हा के निर्देशानुसार अवैध बालू भंडारण के खिलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत हुसैनाबाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने रविवार को कार्यवाई करते हुए मथुरा इंटर महा विद्यालय दंगवार परिसर के समीप स्थित गढ़े में अवैध रूप से भंडारित बालू को जब्त किया है।जब्त बालू को पंचायत सचिवालय दंगवार परिसर में भंडारित कर दंगवार ओपी प्रभारी सोनू कुमार एवम मुखिया अमरेंद्र ठाकुर को संरक्षित रखने का निर्देश दिया है।अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अवैध भंडारित बालू को जब्त कर डीएमओ पलामू व अन्य उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाई आगे भी जारी रहेगा।