साहिबगंज(उजाला)।नगर परिषद अन्तर्गत वार्ड नं. 06 में नितेश गुप्ता के आवास पर लोक जन शक्ति पार्टी(राम विलास) गुट के जिला अध्यक्ष प्रदीप पालवान के अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में संगठन मजबूत कैसे हो इस पर चर्चा किया गया।वही लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुट के युवा नेता सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।जहॉ पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप पालवान ने सबको माला पहनाकर एवं पार्टी का पट्टा गले मे पहनाकर स्वागत किया।वही जिला अध्यक्ष ने कहा की सभी लोग राष्ट्रीय अध्यम चिराग पासवान के बढ़ते लोक प्रियता को देख झारखण्ड में हजारों की संख्या में प्रति दिन पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।अगामी विधानसभा के चुनाव के मध्यनजर लोजपा रामविलास पाटी पुरे राज्य भर में सदस्यता अभियान चला रही है |
प्रखण्ड स्तर से लेकर बुथ स्तर तक की तैयारी कर चुकी है।श्री पासवान ने कहा किबलोक जन शक्ति पार्टी राम विलास भारखण्ड में भी चुनाव लड़ेगी।इसकी भी पूरी तैयारी कर चुकी है।वही सदस्यता ग्रहण करने वालो में नितेश गुप्ता,विकास स्वर्णकार,अभिषेकपालवान,गुलबान कुमार,कर्ण कुमार,मिथुन रिख्यात,राजा साह,दिपक राम,सुग्रीव कुमार,रितेश शर्मा,रजनिश कुठे,नवनवौती,अरविद मडैया,सोनु कुमार,राजीव गुप्ता, जत्र कुमार,विजय कुमार साह, अनुराग कुमार राय,आविश कुमार,महेन्द्र रिख्यासन,मोहित पासवान,राहुल पालवान,होतु कुमार,रितिक कुमार,वैशाली मुण्डा,विशाल रिख्यासन,राज कुमार रिख्यासन,बादल कुमार, संजय पंडित,मनोज कुमार राम,विनोद साह,राहुल कुमार रजक,श्रवण कुमार,पवन कुमार मंडल,मो० तारिक अनवर सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे