टेक्निकल सेल के सूचना पर पुलिस ने किया छापेमारी,दो साइबर ठगी करते धराया |

Views: 0

गोड्डा:जिले के पुलिस अधीक्षक गोड्‌डा के तकनिकी शाखा से सूचना प्राप्त के आधार पर महागामा थाना क्षेत्र में प्रतिबिम एप प्रोटल के माध्यम से दो मोबाईल नंबर 8434993670 एवं 9326053670 से साइबर ठगी किया जा रहा था।टेक्निकल सेल के सूचना के आधार पर महागामा थाना प्रभारी एवं हनवारा थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से छापामारी किया।बताया जाता है की पुलिस टॉवर लोकेशन के आधार पर महागामा थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर से दीनबन्धु सिंह उम्र 30 वर्ष पिता- शिवकुमार सिंह के निशानदेही के आधार पर ग्राम नया नगर से मो० जफीर उम्र करीब 46 वर्ष पे०-मो० नसीरूदीन हनवारा निवासी के पास से प्रयुक्त एण्ड्रोवाईड मोबाईल,सीम,बैंक का डेविड एवं क्रेडीट कार्ड,फर्जी ज्याईनिंग लेटर आदि को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जाम कर ठगी करने के आरोप के आधार पर महागामा थाना काण्ड संख्या-158/24 दर्ज करते हुए धारा-318(4),319 (2), 336(3),338,340(2),3(5) B.N.S एवं 66 (C), 66 (D) IT Act के अन्तर्गत दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।छापेमारी दल में शामिल महगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह व हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार व सब इंस्पेक्टर रोमा कुमारी व थाना के रिजर्व गार्ड व सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top