सेन्हा/लोहरदगा l सेरेंगहातू तोड़ार पंचायत ग्राम में आपसी सौहार्द एवं भाईचारगी कायम रखने को लेकर नवयुक संघ ने किया बैठक वुभिन्न बिंदुओं पर किया गया चर्चा सेन्हा थाना अंतर्गत सेरेंगहातू तोड़ार पंचायत ग्राम में शुक्रवार देर शाम ग्रामीणों ने आपसी भाईचारा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आपस में शान्ति समिति का बैठक किया। ग्रामीणों ने शान्ति समिति का बैठक कर गांव की समस्याओं के विषय में चर्चा किया साथ ही शान्ति व सौहार्द के साथ मिलजुल कर रहने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर सभी नवयुवकों के द्वारा ग्रामीणों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के विकास में बाधा एवं समस्या के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। और सभी एक स्वर में निर्णय लिया कि सभी धर्मो का सम्मान करते हुए शान्ति पूर्वक पर्व त्योहार मनाने की बात कही गई। बैठक में मौके पर हेमन्त कुमार साहू,नंद किशोर साहू,फिरोज अंसारी,फारुख अंसारी,समसुल अंसारी,दीपक कुमार, नसीम अंसारी,तबरेज अंसारी,अरविंद कुमार साहू,अजय कुमार यादव,वीरेंद्र साहू,बंटी साहू,राहुल महली,रियाज अंसारी,एहसानउल अंसारी,अफताब अंसारी,बलिंद्र महली,विशाल कुमार साहू,तस्लीम अंसारी,हुसैन अंसारी सहित अन्य युवक मौजूद था।
भाईचारगी कायम रखने को लेकर नवयुक संघ ने किया बैठक
