कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददात
सिंदरी/धनबाद।बीआईटी सिंदरी के रोट्रैक्ट क्लब ने आज अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘पंख’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसका उद्देश्य युवा लड़कियों के बीच मासिक धर्म स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस वर्ष ‘पंख’ का तीसरा संस्करण था और इसमें क्लब के सदस्यों ने उत्साह एवं समर्पण के साथ हिस्सा लिया।कार्यक्रम में सुमन कुमारी, रिया दुबे, कोमल शर्मा, नूपुर रजक, राजश्री, आयुषी, मृदुला ख़ुशी, ऋषिका सिंह, अदिति चौधरी, सुमित, प्रताप, शाहज़मान, अभिषेक, सत्यम, रिमिल, बबन, करण, सिद्धांत, शोभित, शशिकांत और तुषित ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इन सदस्यों ने मासिक धर्म स्वास्थ्य, अच्छे और बुरे स्पर्श के महत्व, और खुद की सुरक्षा के बारे में शिक्षित किया।जागरूकता सत्रों के बाद, क्लब ने उत्क्रमित हाई स्कूल, रंगामाटी, डी.ए.वी. हाई स्कूल, टासरा और मदर टेरेसा हाई स्कूल में 3,500 सैनिटरी पैड वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य लड़कियों को स्वच्छता के साथ आत्मविश्वास और गरिमा के साथ जीवन जीने के लिए सक्षम बनाना था।बीआईटी सिंदरी के रोट्रैक्ट क्लब ने सभी से इस महत्वपूर्ण कार्य का समर्थन करने की अपील की है, ताकि लड़कियों को बिना किसी डर या कलंक के अपने जीवन को अपनाने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधन प्रदान किए जा सकें। क्लब का लक्ष्य एक ऐसा समाज बनाना है जहां हर लड़की कलंक से मुक्त होकर अपने सपनों को साकार कर सके