Views: 0
प्रसिद्ध कुमार, झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। आपकी योजना आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिविर का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन जमा किए। इस दौरान कई विभागों द्वारा लगी शिविर में विभिन्न योजनाओं से करीब ग्यारह सौ आवेदन प्राप्त हुए। वहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा गोद भराई और अन्न प्राशन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान अंचल अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी अमित कुमार, जिप प्रतिनिधि राजेश राम, पंसस शैलेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस मौके पर एमओ ब्रजेश कुमार,बीसीओ अजीत कुमार, के अलावे डीलर अजीत कुमार सिंह, जितेंद्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे