प्रसिद्ध कुमार, झारखंड उजाला संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। हरिहरगंज पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने सोमवार को शहर के सभी होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान थाना प्रभारी ने होटल में ठहरने वाले सभी लोगों का आधार कार्ड लेने रजिस्टर मेंटेन करने का सख्त निर्देश दिया है। होटल में कोई संदिग्ध व्यक्ति ठहरता है तो सिधे पुलिस को सूचना देने कि बात कही। ठहरने वाले लोगों का आधार कार्ड का कौपी रोजाना थाना में जमा करने का भी निर्देश दिया है। बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों के साथ बैठक करके कई दिशा निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि हरिहरगंज थाना बिहार राज्य के सीमा से सटा हुआ है जिसको लेकर सख्ती बरती जा रही है। थाना के पास बने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर भी चौबीस घंटा जांच की जा रही है। बैठक में होटल संचालक निरंजन प्रसाद, जीवन जायसवाल, प्रिंस कुमार, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।