ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित |

Views: 0

यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो।

पाकुड़ : ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के झारखण्ड प्रदेश कार्यालय राँची में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष फिलमोन टोप्पो , प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 आसराफुल शेख (अधिवक्ता) , प्रदेश सचिव दयानंद प्रसाद सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मुख्तार खान तथा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के उदयभान सिंह संयुक्त रूप से कॉन्फ्रेंस किया गया ! झारखण्ड प्रदेश के सभी पदाधिकारी कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा कर दिया कि आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी से 30 से 35 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेंगे ! झारखंड प्रदेश में कुल 81सीट हैं ! पश्चिम बंगाल के चार विधान सभा सटा हुआ क्षेत्र पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र है ! टीएमसी पार्टी की नजर में पाकुड़ विधान सभा सीट सबसे हॉट सीट माना जाता है ! पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक मुस्लिम मतदाता है,इसी सीट को आधार मानकर टीएमसी पार्टी झारखंड प्रदेश में पुरा दम-खम से चुनाव लडे़गी ! टीएमसी पार्टी के झारखंड प्रदेश में सबसे जुझारू एवं सीनियर नेता मो0 आसराफुल शेख हैं, उन्होंने पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र से पिछले तीन बार टीएमसी पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं ! इसलिए 2024 के विधान सभा चुनाव में सर्वसम्मति से निर्णय पारित हो गया कि पाकुड़ विधान सभा क्षेत्र से मो0 आसराफुल शेख (अधिवक्ता) ही उम्मीदवार होंगें! प्रदेश कमिटी द्वारा निर्णय लिया गया कि पश्चिम बंगाल सटा हुआ क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top