लोहरदगा: बालू के अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध गत जिला खनन विभाग एवं पुलिस की अगुवाई में सेन्हा, किस्को एंव सदर थाना क्षेत्र में अलग-अलग छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान शहरी क्षेत्र के बरवाटोली से कॉलेज रोड में अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर तेजी से गुजरता हुआ देखा गया। जांच टीम टीम को देखते ही, बालू लोडेड ट्रैक्टर भागने लगा। पीछा करने पर ट्रैक्टर चालक सुबरन टोली के पास ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर जिला खनन निरीक्षक अजय कुमार महतो और पुलिस टीम ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। अवैध बालू की फोटोग्राफी कर जप्ती सूची बनाई । सदर थाना में जप्त ट्रैक्टर के चालक और मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। बताया गया कि, किस्को थाना की पुलिस ने दोपहर को अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर जप्त कर खनन विभाग को सूचना दिया। इस पर खनन विभाग ने किस्को थाना में ट्रैक्टर चालक और मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। सेन्हा थाना क्षेत्र में भी अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर पुलिस ने पकड़ा। इस पर भी खनन विभाग द्वारा सेन्हा थाना में मामला दर्ज किया गया। इस संदर्भ में डीएमओ राजाराम प्रसाद ने बताया कि, वर्तमान में एनजीटी लागू है। बावजूद, बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है। मौके से बरामद अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना में रखा गया। इस मामले पर अवैध खनन और परिवहन को लेकर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
लोहरदगा में तीन अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर जप्त किस्को, सेन्हा व सदर थाना में मामला दर्ज |
Views: 0