भंडरा मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित |

Views: 0

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ उठायें : जिप सदस्य

भंडरा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को भंडरा पंचायत के भंडरा बाजार टाड में शिविर लगाया गया.शिविर में सैकड़ों नागरिकों की भीड़ देखने को मिली. मौके पर योजनाओं के तहत नागरिकों को ऑन द स्पॉट लाभ दिया गया. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिप सदस्य राजमनी उरांव, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जुगल भगत, बीडीओ प्रतिमा कुमारी,सीओ दुर्गा कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष परवेज अंसारी ने शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर जिप सदस्य राजमनी उरांव ने कहा कि पूरे राज्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का शुभारंभ हुआ है.

राज्य में चौथी बार इस तरह के शिविर लगाये जा रहे हैं. कैंप में शामिल होकर जनता सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. कहा कि ग्रामीण सुदूर इलाकों में रहने वाले हमारे भाइयों, बहनों, माता-पिता को प्रखंड मुख्यालय आकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और अपनी समस्याओं का निबटारा करने में होनीवाली परेशानियों को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा यह पहल की गयी है. जुगल भगत ने कहा की सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें यही सरकार की सोच है। ग्रामीण सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें. शिविर में मंइयां सम्मान, अबुआ आवास, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन व मत्स्य, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, स्वीकृति पत्र, जेएसएलपीएस की योजनाओं के लिए विभागों अपना-अपना स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top