Views: 0
तीनपहाड़/साहिबगंज(उजाला)। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली मिशन स्थित संत जेवियर स्कूल में मंगलवार को तीनपहाड़ थाना प्रभारी मोहम्मद शाहरुख के द्वारा रोड सेफ्टी रूल्स एवं नियमों के बारे में बताया। वहीं उन्होंने साइबर रिलेटेड 1930 इत्यादि के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया। और डायल 112 हेल्पलाइन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। स्कूल के बच्चे इनकी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक सुने और आगे सभी नियमों का पालन करने का सपथ भी लिया