Views: 0
उधवा/साहिबगंज (उजाला)।जिले के प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्रों ने अपनी मानदेय भुगतान को लेकर मंगलवार को डीसी हेमंत सती को आवेदन दिया है। मौके पर आपदा मित्र राहुल कुमार मंडल, कैलाश मंडल, संजीव मंडल, लक्खी पासवान, दिनेश, बेचन, उमाकांत आदि ने बताया है कि जिला के आपदा मित्र प्रशिक्षण 7 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक उत्तर प्रदेश स्केलिंग ऑफ आपदा मित्र स्कीम एसडीआरएफ झारखंड रांची के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण प्राप्त किया है। बताया कि उत्तर प्रदेश में भी आपदा मित्रों के द्वारा प्रशिक्षण लिया गया था। जहां उत्तर प्रदेश में मानदेय लागू कर दिया गया है। वही उसके आधार पर झारखंड प्रदेश के साहिबगंज के आपदा मित्रों ने मानदेय भुगतान की मांग की है |