यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : झारखंड प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने मंगलवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. उन्होंने पचवाड़ा,आलू बेड़ा डांगापाड़ा, लिट्टी,डूमचीर, पकलो गांव का दौरा करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की. पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू के सामने स्थानीय लोगों ने कई समस्याओं को उनके सामने रखा. उन्होंने सब की समस्या सुनने के पश्चात सबको यह आश्वासन दिया कि सभी की समस्याओं को प्रशासन और सरकार के माध्यम से समाधान किया जाएगा. उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोबिन हेंब्रम तथा चंपई सोरेन के पार्टी छोड़ने से सरकार को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंडियों को उनके हक और अधिकार देने का काम किया है. सरकार ने झारखंड की महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनके बैंक खाते में सीधे हर महीना ₹1000 भेज रही है. यह हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा महिलाओं का सम्मान है. और महिलाओं का यह सम्मान बीजेपी को हजम नहीं हो रहा है