Views: 0
यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : (पाकुड़िया) : वन विभाग टीम 8 दिनों से पाकुड़िया में लगातार मेहनत कर रहे थी और कल जाकर मंगलवार को बंदर को पकड़ लिया गया है अब तक 31 व्यक्तियों को जख्मी कर चुका था यह बन्दर.वन विभाग एवं सर्प रेस्क्यू टीम अशरफुल शेख, रिसर्च फेलो पाकुड़ वन प्रमंडल पाकुड़ अली जिब्रान ,दीपन पाल, जानिसार अख्तर, पिंटू सिंह एवं सभी बन कमी मौके पर उपस्थित थे |