दीपक कुमार@ झारखंड उजाला संवाददाता
मोहम्मदगंज, पलामू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सैन्य प्रकोष्ठ के संयोजक और किसान ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल संजय सिंह ने मोहम्मदगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क कर आगामी 23 सितंबर को हुसैनाबाद में होनेवाली किसान संकल्प महापंचायत के लिए समर्थन जुटाया। कर्नल संजय सिंह ने पंचपोखरी, बिहरा, सहार बिहरा, बीरधवर, लेमुआटिकर, नवकाडीह, लटपौरी, माली आदि गांवों में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान किसानों, युवाओं, महिलाओं और ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें 23 सितंबर को आयोजित होने वाली किसान संकल्प महापंचायत में भाग लेने का आमंत्रण दिया।
कर्नल सिंह ने बताया कि इस जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य किसानों की समस्याओं पर चर्चा करना, उन्हें संगठित करना, और उनकी आवाज को मजबूती से उठाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। कर्नल संजय सिंह ने कहा, “यह महापंचायत किसानों के हक की लड़ाई के लिए है। हमें अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठानी होगी और सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाना होगा।महापंचायत में किसानों के हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), सिंचाई के साधनों, बिजली की सुविधा, और कर्ज माफी पर विशेष चर्चा होगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन में अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति की अपील की जाती है ताकि उनके हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत आवाज उठाई जा सके। मौके पर सोनबरसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रशांत सिंह, बब्लू सिंह, विजय सिंह,जुगनू मेहता, केके शर्मा, कौशलेंद्र शर्मा, मानिक चन्द्र सिंह, कृष्णा राम, बिट्टू कुमार पाल, अंकुश सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे