बी आई टी सिंदरी में तीन दिवसीय वार्षिक तकनीकी महोत्सव अवलोकन 2024 का समापन |

Views: 0

कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद।बी.आई.टी. सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग में प्लैटिनम जुबली महोत्सव के अंतर्गत एसोसिएशन ऑफ सिविल इंजीनियर्स द्वारा तीन दिवसीय वार्षिक तकनीकी महोत्सव “अवलोकन 2024” का सफलता पूर्वक समापन हुआ ।आयोजन के अंतिम दिन “टेक्निकल पेपर प्रेजेंटेशन- जेनेसिस”, “मॉडल मेकिंग -गेम ऑफ ट्रस “, एवम “कैड इवेंट – कैड मैन” का आयोजन किया गया। सभी प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

“टेक्निकल पेपर प्रेजेंटेशन- जेनेसिस” में आलोक कुमार एवं ऋषभ कुमार की टीम ने दिए गए विषय पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि आयुष कुमार भगत एवं सूरज कुमार की टीम ने द्वितीय स्थान जबकि हर्ष भोगता एवं निखिल कुमार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार दिन के दूसरे प्रतियोगिता “मॉडल मेकिंग -गेम का ट्रस्” में रॉयल अवेंजर्स की टीम ने बाज़ी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टीम स्टॉर्म एवम टीम 157 को क्रमश: द्वितीय एवम तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।वहीं अवलोकन 2024 के बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता “कैड इवेंट – कैड मैन” में असैनिक अभियंत्रण के द्वितीय वर्ष के छात्र हर्ष भोगता को विजयी घोषित किया गया।कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित असैनिक अभियंत्रण के विभागाध्यक्ष डॉ.जीतू कुजूर ने सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत -हार लगी रहती है हमें हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए ।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने एवं भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अवलोकन 2024 के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन ऑफ सिविल इंजीनियर्स के सभी सदस्यों को बधाई दिया।इस समापन समारोह में डॉ. उदय कुमार सिंह, प्रो. प्रफुल्ल कुमार शर्मा, डॉ. माया राजनारायण रे, डॉ. निशिकांत किस्कू, डॉ. ब्रह्मदेव यादव, डॉ. कोमल कुमारी, डॉ. अभिजीत आनंद, प्रो. इकबाल शेख, प्रो. सरोज मीना और प्रो. प्रशांत रंजन मालवीय सहित स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी विद्यार्थी मौजूद रहें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top