मंडरो/साहिबगंज(उजाला)।उपायुक्त हेमंत सती द्वारा डीएमएफटी मद से मंडरो प्रखंड के पंचायत दामिन भीठा अंतर्गत सिमरिया गांव में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने एवं रोजगार सृजन हेतु माइनिंग पीट में केज कल्चर का अधिष्ठापन किया गया जिनका उपायुक्त श्री सती ने जायजा लिया।सिमरिया गांव में रहने वाले लोग अपने परिवार को आजिविका चलाने हेतु पलायन कर रहे थे अथवा पहाड़ से सूखी लकड़ी इकट्ठा कर बाजार में बेचकर गुजारा करते थे ।उपायुक्त द्वारा सिमरिया गांव वासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मत्स्य पालन के लिए सिमरिया गांव में रहने वाले संपूर्ण परिवारों के लोगों को रोजगार दिया गया एवं मत्स्य पालन हेतु प्रशिक्षण दिया गया,जिससे सिमरिया वासियों को आजिविका चलाने हेतु पलायन न करना पड़े।उपायुक्त ने इस केजी कल्चर से महिलाओं को अत्यधिक जोड़ने को लेकर पदाधिकारी को निर्देशित किया गया एवं इस प्रकार केजी कल्चर और अधिष्ठापन हेतु कहा गया जिसमें जिला में रोजगार के सृजन में बढ़ोत्तरी हो सकें।मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार विन्हा उपस्थित थे |
जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती ने मंडरो प्रखंड में बने केज कल्चर का लिया जायजा।
Views: 0