साहिबगंज(उजाला)।उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जिला स्थापना समिति, अनुकंपा समिति, शिक्षा स्थापना समिति, स्वास्थ्य स्थापना समिति, चौकीदार स्थापना समिति और अन्य विभागों की महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में अनुकंपा समिति के अंतर्गत कुल 13 मामलों पर विशेष चर्चा हुई। उपायुक्त हेमंत सती ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन मामलों का शीघ्रता से निपटारा कर नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा किया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। इसके साथ ही, अन्य विभागीय समितियों की बैठकों में भी रिक्त पदों को भरने और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया गया।उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन निर्देशों का पालन करते हुए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें ताकि जिले की विकास योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा सके।
अनुकंपा मामलों पर विशेष ध्यान: साहिबगंज उपायुक्त ने दी तेजी से निपटारे के निर्देश |
Views: 0



