Views: 0
पतना/साहिबगंज(उजाला)। पतना प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत रक्सोबांध से लेकर बासभीटा तक निर्माण किए जा रहे ड्रेन में रेलवे संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। यहां ड्रेन के निर्माण में बालू की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त ड्रेन में 4 इंच ढालना है। लेकिन संवेदक द्वारा ड्रेन में बगैर सीमेंट बालू के मिक्चर का उपयोग किए केवल गिट्टी से बीच सड़क को भरकर ढ़लाई की जा रही है। वहीं ड्रेन में मोटी ढ़लाई कर खानापूर्ति की जा रही है । निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियितता बरती जा रही है। इस संबंध वहीं संवेदक से संपर्क करने पर उनके द्वारा कॉल नही उठाया गया |



