अंचलाधिकारी पवन कुमार के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री का हुआ वितरण |

Views: 0

उधवा/साहिबगंज (उजाला)। प्रखंड के पश्चिम प्राणपुर पंचायत में उधवा सीओ पवन कुमार के दिशा-निर्देशा पर बुधवार को बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी प्राणपुर पंचायत अंतर्गत गोलढाब चुआर खसमहल ग्राम-कार्तिक टोला, अजमत टोला, जफ़र टोला, उमेदहाजी टोला, जमशेद टोला, मछुआ टोला, और मुजलिस टोला जो सभी ग्राम बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र है। जिसको लेकर के अंचल उपनिराक्षक मनोज कुमार गुप्ता, तथा मुखिया प्रतिनिधि मेहबूब आलम की उपस्थिति मे राहत सामग्री का वितरण किया गया।राहत सामग्री के तहत -चुड़ा, गुड़, तिरपाल, सलाई, मोमबत्ती सहित अन्य समान लोगों के बीच वितरण किया गया। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि मेहबूब आलम ने लोगों को बाढ़ से सतर्कता बरतने की बात कही साथ ही कहा कि जहां तक संभव हो सके आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि-अबदुल हन्नान, अब्दुल रज्जाक, उपमुखिया प्रतिनिधि-जाकिर शेख, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सहा समजसेवी-सायेद अली, वर्ड सदस्य प्रतिनिधि-ऐजुल हक, एजाजुल हक, गुलाब शेख, सलाम शेख, रोबबूल शेख,वर्ड सदस्य-छोबी शेख,सेलिम शेख, रिंटू शेख, साथ मे रुहुल शेख, रोबिऊल शेख, समायोन शेख, सरजूल शेख, सुल्तान शेख सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top