कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर में 56 प्रशिक्षार्थियों ने परीक्षण ग्रहण किया |

Views: 0

कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद। दिनांक 4सितंबर 2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र धनबाद, बलियापुर में पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला सहकारिता अधिकारी श्री वेद प्रकाश यादव, जिला सहकारिता प्रसार अधिकारी घनश्याम मंडल कृषि विज्ञान केन्द्र धनबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिक ललित कुमार दास, तथा कृषि वैज्ञानिक, डॉ देवकांत प्रसाद, डॉ सीमा सिंह, डॉ राजीव कुमार, श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, प्रक्षेत्र प्रबंधक ने भाग लिया। खाद व्यवसायिक हेतु जिला सहकारिता विभाग द्वारा चयनित विभिन्न 47 पैक्स सदस्य, जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा नामित तथा एफ पीओ के सदस्य कुल 56 प्रशिक्षणार्थीयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला सहकारिता अधिकारी श्री वेद प्रकाश यादव ने कहा कि जिन्हें आज पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है वे आवश्यक कागजात लाइसेंस हेतु अविलंब जिला सहकारिता कार्यलय में आवेदन जमा करें।केविके के प्रधान व वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि यहां से प्राप्त जानकारी को किसानों के बीच प्रचार प्रसार सकारात्मकता के साथ पहुंचायें एवं किसानों के आय में वृद्धि हेतु अपना सहयोग दें। इस कार्यक्रम मेंअयोध्या प्रसाद सिंह राजगंज, अजीत कुमार रजक, चन्द्र शेखर कुमार, अबुल कलाम, गंगाधर महतो, मुकेश कुमार मरांडी इत्यादि सहित 56प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top