गोला ने पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 11 शिकायतों पर एक मे हुई त्वरित कार्रवाई |

Views: 0

रामगढ़/गोला। समाधान महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड के पुलिस आदेश सं० 99/2024 के आलोक में 10 सितम्बर को पूरे राज्य भर में एक साथ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु यह झारखण्ड पुलिस की अनूठी पहल है। इसे लेकर रामगढ़ जिला के पुलिस कप्तान अजय कुमार के निर्देश पर गोला और बरलंगा थाना के राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय गोला के परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में दर्जनों 11 लोग अपनी शिकायत लेकर शिविर में पहुंचे। जिसमें बरियातू गांव के सुनैना बर्म्मन के विवाद को त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान किया गया। 10 आवेदनों में अख्तर अंसारी केनके, रफीक अंसारी, रजरप्पा प्रोजेक्ट, धनेश्वर महतो रायपुरा, माफिना खातून खेतको, उस्मान गनी अंसारी बेतुल खुर्द, अमित कुमार बख्सी, सुरेंद्र चौधरी, अजय किशोर पोद्दार,सैबून खातून के जमीन व अन्य मामले समेत चोपदारु मौजा के खाता संख्या 13 व 21 के प्लॉट नंबर 71, 73 व 72 के करीब दो एकड़ भूमि के मामले की अग्रेतर कार्रवाई की बात कही गई। गोला और बरलंगा थाना क्षेत्र के जागरूकता अभियान में पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार, बरलंगा थाना प्रभारी अनन्त कुमार सिंह, गोला थाना के पु अ नि अमित कुमार, स अ नि तिरसीसिया लकड़ा,बरलंगा थाना के पु अ नि मंगल उराँव, मुखिया जाकिर अख्तर,अमित कुमार सहित दोनों थानों के ग्रामीण पुलिस मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top