अवैध बालू उठाव एवं परिवहन मामला में पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए झखरा से बिना रजिस्टेशन नम्बर का एक ट्रैक्टर को जप्त कर खनन विभाग को सूचनार्थ करते हुए सुरक्षित थाना परिसर में रखा गया है. अवैध बालू चोरी मामला में सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा से अवैध बालू उठाव कर अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. उसी दौरान थाना प्रभारी अजित कुमार को अवैध बालू उठाव का गुप्त सूचना प्राप्त होते ही दलबल के साथ छपेमारी अभियान चला कर एक ट्रैक्टर को अवैध बालू परिवहन करते हुए झखरा से जप्त किया गया. वही जप्त ट्रैक्टर में रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है. जबकि ट्रॉली में जे एच 08 जी 9248 अंकित नम्बर दर्ज है. फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर को जप्त करते हुए खनन अधिनियम के तहत अग्रतर कारवाई हेतु अंचलाधिकारी के द्वारा खनन विभाग को अवगत करा दिया गया है. जानकारी के अनुसार बताया जाता है. कि एनजीटी लागू होने के बावजूद अवैध बालू का उठाव जारी है. जिसको लेकर विभाग के निर्देश पर कानूनी कारवाई किया जायेगा।
सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा से अवैध बालू ढुलाई करते एक ट्रैक्टर को सेन्हा पुलिस ने किया जप्त।
Views: 0



