सङक सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण का हुआ आयोजन |

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।जिला परिवहन विभाग, सड़क सुरक्षा सदस्यों द्वारा जिला पुलिस प्रशासन के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल को NIC मीटिंग हॉल में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी थाना प्रभारी को नशे की हालत में वाहन चालकों का जांच करने हेतु एल्कोहल ब्रेथ एनालाइजर मशीन का उपयोग एवं कार्रवाई करने का प्रशिक्षण दिया गया।हिट एंड रन मामलों के निष्पादन हेतु सभी थाना प्रभारी को हिडन रन से संबंधित फार्म 1 से 4 कैसे भर जाए एवं निष्पादन हेतु क्या दस्तावेज उपयोग में होते हैं का प्रशिक्षण स्पष्ट रूप से दिया गया।साथ ही गुड सिमरिटर्न वे–”नेक नागरिक” ऐसे व्यक्ति का चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत करना जो सड़क दुर्घटना में घायलों को मदद पहुंचाने हेतु पुलिस प्रशासन अथवा एंबुलेंस के माध्यम से सहायता करने वालों को कैसे पुरस्कृत राशि ₹2000/– एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाए से संबंधित एनेक्सचर–A फॉर्म को भरने का प्रशिक्षण दिया गया।मोटर व्हीकल एक्सीडेंटल क्लेम ट्रिब्यूनल के माध्यम (MACT) से सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को कंपनसेशन सहायता राशि इंश्योरेंस एवं सेटलमेंट के माध्यम से दिया जाए का प्रशिक्षण दिया गया। IRAD से ऑनलाइन सड़क दुर्घटना के आंकड़ों को कैसे भरना है एवं कैसे सभी केसेस की एंट्री irad पोर्टल में हो इसकी प्रशिक्षण दी गई। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक विजय कुशवाह, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज प्रसार एवं irad से डीआरएम मनोज कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top