बैंक ऑफ़ इंडिया सिंदरी शाखा में मनाया गया स्थापना दिवस |

Views: 0

कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी/ धनबाद।
बैंक ऑफ़ इंडिया सिंदरी शाखा में शनिवार को 119 वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक कर्मियों ने आए सभी ग्राहकों को मिठाइयां बांटकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान बैंक शाखा को रंग बिरंगे बैलुनों से सुशोभित किया गया था।सिंदरी बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक संदीप महतो ने बैंक की स्थापना के 119 साल पूरा होने पर समस्त स्टाफ और शाखा प्रबंधन को बधाई दी। श्री महतो ने उन सभी ग्राहकों को जिन्होंने बैंक आफ इंडिया में अपने खाते खोले और बैंक की प्रगति में सहयोगी बने उन्हें धन्यवाद दिया।उन्होंने बैंक की प्रगति, उसकी कार्यप्रणाली, बैंक के व्यापार और बैंक की तरफ से दी जाने वाली सेवाओं सहित अन्य कार्यों और योजनाओं से ग्राहकों को अवगत कराया,जैसे ऋण सुविधा जिसमें (आवास, वाहन, व्यक्तिगत, शिक्षा ,उद्योग) ऋण शामिल है

इसके अलावा बचत खाता की सुविधा ,लॉकर सुविधा , एटीएम सुविधा की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सेवा ही उनका पहला उद्देश्य है।उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि बैंक ऑफ़ इंडिया की पहली सिंदरी शाखा को 1987 में मोती नगर गौशाला पोस्ट ऑफिस के समीप स्थापित की गई थी, जिसे नगर निगम कार्यालय के समीप एफ डी में पुनर्स्थापित किया गया। वर्तमान में देश में लगभग 5100 एवं धनबाद जिले में लगभग 60 बैंक आफ इंडिया की( शाखा )ब्रांच है।
बैंक ऑफ़ इंडिया का इतिहास
50 लाख रुपए की लागत पूंजी और 50 कर्मचारियों के साथ मुंबई में 7 सितंबर 1906 को बैंक आफ इंडिया स्थापना की स्थापना हुई थी। जिसके सदस्य मंडल में सभी जातियों के सदस्य थे। बैंक19 जुलाई 1969 तक निजी स्वामित्व और नियंत्रण में था तब इसे प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा 13 अन्य बैंकों के साथ राष्ट्रीयकृत किया गया था।बैंक ने बीते वर्षों में तेजी से विकास किया और एक मजबूत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपस्थित के साथ एक शक्तिशाली संस्थान के रूप में उभरा है। मौके पर सिंदरी बैंक शाखा के प्रबंधक संदीप महतो, अरविंद कुमार, सुप्रियो सरकार, राकेश कुमार, नीतीश रजवार, दीपक कुमार साव, मृत्युंजय चटर्जी, उज्जवल , बबली रजक उपस्थित थें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top