गोड्डा पहुँचे राष्ट्रीय सूड़ी समाज के संयोजक रणवीर भारतीय का हुआ स्वागत |

Views: 1

गोड्डा: संथाल परगना के दौरे में राष्ट्रीय सूड़ी समाज के टीम गोड्डा जिला पहुँचे।गोड्डा जिला स्थित अंजना विवाह होटल में गोड्डा जिला के सूड़ी समाज ने जोर शोर से उनका स्वागत किया गया।गोड्डा जिला के राष्ट्रीय सूड़ी समाज के प्रदेश मंत्री निर्मल मंडल ने पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया।उसके बाद गांव के दौरे में निकले जहाँ कुम्हार टोला अमरपुर गांव पहुँचे ग्रामीणों ने भी माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।राष्ट्रीय सूड़ी समाज के सदस्य जयकांत मंडल व मीडिया प्रभारी नीलकांत मंडल व विपुल मंडल व गौतम मंडल व निमाई मंडल व सुभाष मंडल सभी ने एक दूसरे की परिचय करते हुए संगठन की मजबूती को लेकर बात किया। राष्ट्रीय सूड़ी समाज के लिए राष्ट्रीय संयोजक रणवीर भारती से मिलने के लिए दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुँचे जहाँ उनके विचारों को सुने ओर सभी ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन को ओर भी मजबूत बनाने का संकल्प लिए ओर नारे बाजी की।

जिसके बाद गोड्डा जिला स्थित सरकंडा चौक शोंण्डिक भवन गए।गोड्डा जिले के इस शोंण्डिक भवन को देखने के बाद अन्य जिलों में भी भवन बनाने की बात की गई।गोड्डा जिले के इस कार्य से काफी ज्यादा प्रभावित हुए और सभी का आभार व्यक्त किया।दौरे के दौरान पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक स्वर्गीय प्रशांत मंडल जी के निवास पहुंचे जहां राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य ममता मंडल जी से मुलाकात कर समाज से जुड़ी हुई आनेको मुद्दों पर चर्चा किए।मुख्य रूप से उपस्थित हुए राष्ट्रीय संयोजक रणबीर मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश मंडल, प्रदेश मंत्री डॉ. निर्मल मंडल धनबाद जिला अध्यक्ष परीतोष मंडल, धनबाद जिला महामंत्री नविक मंडल,समाजसेवी प्रो प्रेमनंदन मंडल, शिवम मंडल, शुभम स्नेही, मीडिया प्रभारी नीलकांत मंडल, निताई मंडल आदि सभी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top