दीपक कुमार, झारखंड उजाला, संवाददाता
मोहम्मदगंज,पलामू: मोहम्मदगंज प्रखंड में सोमवार को सारथी सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ। यह टूर्नामेंट सिंचाई विभाग के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुसैनाबाद के एसडीपीओ कुमार महतो ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खेल के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ती है और समाज में पुलिस और समुदाय के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूती मिलती है।उद्घाटन मुकाबले में मोहम्मदगंज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खड़गड़ा की टीम को 4-1 से मात दी। मैच के दौरान मोहम्मदगंज की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले हाफ में ही दो गोल दागकर बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में भी मोहम्मदगंज की टीम ने अपनी लय बनाए रखी और दो और गोल करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की।
खड़गड़ा की टीम ने संघर्ष किया और एक गोल करने में कामयाब रही, लेकिन मोहम्मदगंज की मजबूत डिफेंस को तोड़ने में नाकाम रही।इस मुकाबले में मोहम्मदगंज के खिलाड़ी राजा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। राजा ने पूरे मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मैच को धीरेंद्र बैठा, विजय कुमार, और सत्येंद्र कुमार ने रेफरी के रूप में निष्पक्षता के साथ संचालित किया। वहीं, उद्घोषक की भूमिका में पुलिस जवान वेद प्रकाश ने दर्शकों को हर क्षण की जानकारी देते हुए माहौल को और भी रोमांचक बना दिया।आगे के मुकाबलों में 10 सितंबर को पांडू और महुरान की टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद 11 सितंबर को गरदहा और जपला तथा 12 सितंबर को संडेया और कुटुंबा की टीमें भिड़ेंगी। सेमीफाइनल मैच 13 और 14 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है, और सभी मुकाबलों में बड़ी संख्या में दर्शकों के उमड़ने की उम्मीद है।