राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।झामुमो प्रखंड युवा मोर्चा कमेटी का गठन करने को लेकर सोमवार को राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोकिमपुर पंचायत में अर्जुन मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुआ।जिसमे युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव एवं झामुमो नेता अजय दास के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा में सदस्य ग्रहण करने के पश्चात पंचायत एवं किसान मोर्चा कमीटी का गठन किया. इसदौरान पार्टी को मजबूत बनाने एवं बूथ स्तर पर सतर्कतापूर्ण तरीके से कार्य करने को लेकर विषेश रुप से चर्चा की गई.इस बीच पंचायत युवा मोर्चा एवं किसान मोर्चा कमिटी का गठन किया गया. जिसमें युवा मोर्चा पंचायत कमेटी के अध्यक्ष सपन कुमार मंडल, सचिव परितोश कुमार मंडल,कोषाध्यक्ष गोरंगो मंडल को बनाया गया.साथ ही किसान मोर्चा पंचायत कमीटी के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद मंडल,सचिव घनश्याम मंडल,कोषाध्यक्ष अनिल मंडल को सर्वसम्मति से बनाया गया. इस दौरान राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही सैदपुर,कसवा, घाटजमनी पंचायत के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया.मौके पर जितेन्द्र कुमार यादव, अशोक कुमार मंडल, गोपाल मंडल, अजय दास, विकास यादव, दीपक कर्मकार व दर्जनों झामुमो समर्थक उपस्थित |
झामुमो प्रखंड युवा मोर्चा कमेटी का गठन को लेकर हुई बैठक |
Views: 0