राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।सुखसेना में 12 साल की बच्ची की सांप के डसने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखसेना गांव में सोमवार को सुबह करीबी 4 बजे मनोज ठाकुर के बेटी सेफाली कुमार (12 उम्र)को रात में सोने के दौरान सांप ने डस लिया. जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई. जिस वक्त सांप ने बच्ची को डसा, उस वक्त बच्ची अपने घर में सोई हुई थी.वही बच्ची के चाचा संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि सुबह बच्ची को लेकर साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने बच्ची का इलाज शुरू किया लेकिन स्थिति बहुत नाजुक होने के कारण इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।बच्ची का शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।जिसके बाद बच्ची को परिजनों को सोभ दिया गय।वही बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भारत में हर साल सांप के डसने की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है. इसलिए जरूरी है कि सबसे पहले डॉक्टर्स के पास पहुंचा जाएं, ताकि जल्द से जल्द इलाज मिल सके. सांप के काटने पर कई लोग झाड़-फूंक में ही वक्त जाया कर देते हैं. ऐसी लापरवाही से कई लोगों की जान जा चुकी है. इसलिए जरूरी है कि सांप के काटने पर बिना समय गंवाए तुरंत अस्पताल पहुंचा जाए.
सुखसेना में सांप के डसने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल |
Views: 0