Views: 0
बोरियों/साहिबगंज(उजाला)। प्रखंड अंतर्गत ग्राम रामपुर पंचायत खेरवा निवासी बरनास किस्कू कि पत्नी कि आकस्मिक मृत्यु हो जाने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।दुख कि इस घड़ी में ईश्वर आपको शक्ति प्रदान करें। इसी बीच झामुमो के वरिष्ठ नेता धनंजय सोरेन पहुंचे। और परिजनों को संतावना दिया।और कहा कि पुरा झामुमो परिवार आपके साथ है। और परिजनों के बिच राहत सामग्री का भी वितरण किया गया। ग्रामीणों ने नेताजी को आभार प्रकट किया। और कहा गया कि हमारे बोरियों विधानसभा के नेता जी हमारे सुख दुःख में हमेशा साथ रहते है। परिजनों ने सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा वहीं मौके ताला मुर्मू,डेना सोरेन, प्रमोद यादव, बाबूलाल मरांडी, मनीष कुमार और रामपुर पंचायत के समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।