हाथियों के चपेट से पीड़ित ग्रामीणों से मिले मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव।

Views: 0

लोहरदगा : कुडू प्रखंड के ग्राम टिकों एवं कुडू हमीद नगर में विगत कुछ दिन पूर्व जंगली हाथियों के द्वारा कुडू हमीद नगर निवासी सौकिन अंसारी उम्र 40वर्ष को हाथियों के द्वारा कुचलकर मार डाला इसके साथ ही काफी घरों को जंगली हांथियो के द्वारा नुकसान पंहुचाया गया।जिसकी सूचना पर माननीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव हाथियों के चपेट से पीड़ित ग्रामीणों से मिले एवं हाथियों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान पर तत्काल आर्थिक सहयोग किया एवं पदाधिकारियों से बात कर मुआवजा उपलब्ध कराने की बात कही,एवं तत्काल भोजन उपलब्ध कराने की बात कही,इसके साथ ही पीड़ित परिवार के आवास निर्माण एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए पदाधिकारी से बात करें करने की बात कही इसके साथ साथ उच्चस्तरीय पदाधिकारियों से बात कर हाथियों की ट्रेंकुलाइजेसन के लिए दो नई टीम उपलब्ध कराने की बात कही। मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, इकबाल खान,सामुल अंसारी,विशाल डुंगडुंग,असलम अंसारी,कमरूल इस्लाम, तलहा अंसारी,सूरज मुंडा, हलीम अंसारी,सुशील उरांव,जतरु उरांव,अवधेश उरांव,संजय मुंडा,सनी मुंडा,सीताराम मुंडा,दिलेश मुंडा,परदेसिया उरांव,महेंद्र उरांव,काली उरांव, मंगरू उरांव,देवकी मुंडाईन, दिलू मुंडा आदि उपस्थित थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top