Views: 1
रामगढ़।ग्राम लोलो झरना टोला में ट्रांसफार्मर का उदघाटन विधिवत फिता काटकर रामगढ़ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो उर्फ डी एम, दोहाकातू मुखिया कलावती देवी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर ग्रामीण अनिल महतो,मनोज महतो ,कैलाश महतो, अरजलाल महतो, शामदेव महतो, अजीत महतो, मारवाड़ी, प्रयाग, हेमलाल, प्रदीप, पवन ,लीला देवी,मालो देवी, झाले, सुलेखा, पारो, सालो, सुरोपति, निराशो, प्रियंका, पिंकी, तिलाशो, फेकनी ,फूलमती, पारी सुमित्रा मोनिका रबीना देवी वार्ड सदस्य पूनम पुलाशो सरस्वती गीता रीता मंजू तखुरमानी रेणु देवीआदि ग्रामीण उपस्थित थे।