Views: 0
लोहरदगा: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला परिषद कार्यालय के समीप से मसाल जुलूस निकालकर सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के सदस्य शामिल थे। मशाल जुलूस जिला परिषद कार्यालय के समीप से निकलकर साइडिंग होते हुए पावरगंज चौक पहुंचकर समाप्त हुई। मौके पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामनंदन साहू ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों को जेल जाने की बाध्यता समाप्त की जाए। झारखंड आंदोलनकारी को मान- सम्मान और अलग पहचान देते हुए नौकरी में सीधी नियुक्ति मिले। आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सरकार उन्हें सम्मानित करें इन सभी मांगों को ले 11 सितंबर को सम्पूर्ण झराखण्ड बंद रहेगा