Views: 0
भंडरा: दो सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल.भंडरा से लोहरदगा सड़क में मसमानो मोड़ के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए.अजीत उरांव पिता जयराम उरांव बरही सेनहा,दूसरा व्यक्ति संदीप उरांव बरही केराटोली के निवासी हैं. कोटा मोड़ के समीप हुए मोटरसाइकिल दुर्घटना में गोपाल उरांव घायल हो गया. घायलों को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया गया. गहनों का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है