उपायुक्त ने की राजस्व संग्रहण  की  समीक्षा बैठक की |

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।समाहरणालय  स्थित सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण  की  समीक्षा बैठक आहूत किया गया।बैठक में मुख्य रूप से जिले में होने वाले राजस्व संग्रहण समेत दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन, सर्टिफिकेट, लैंड डिमार्केशन, ई रेवेन्यू कोर्ट, सक्सेसन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, सर्टिफिकेट केस समेत अन्य कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा विभिन्न अंचलों से प्राप्त अद्यतन प्रतिवेदन रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया।बैठक में उपायुक्त ने बिंदुवार रेवेन्यू, परिवहन, नगर पंचायत समेत अन्य माध्यमों से होने वाले राजस्व संग्रहण की समीक्षा की एवं संबंधित विभागों को नियमित रूप से टारगेट के अनुरूप राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। दाखिल खारिज से संबंधित मामले की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने वैसे अंचल जहां कर्मचारी द्वारा काफी समय से अपने लॉगिन आईडी में दाखिल खारिज के मामलों को लंबित रखा गया है, उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अंदर दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन सुनिश्चित कराया जाए।वहीं दाखिल खारिज से जुड़े मामलों का रिजेक्शन प्रतिशत अधिक होने को लेकर भी उपायुक्त ने दाखिल खारिज से जुड़े दस्तावेजों को अच्छे से जांच करने के पश्चात निर्णय लेने का निर्देश दिया।

इस संबंध में नियमित रूप से सभी अंचल अधिकारियों को अपने स्तर से करने का निर्देश दिया ।सक्सेसन म्यूटेशन एवं पार्टीशन म्यूटेशन की कम रहने को लेकर उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को कार्यशाला का आयोजन कर आमजनों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सक्सेसन म्यूटेशन से होने वाले फायदे आमजनों तक पहुंचाएं और इस संबंध में अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित कराई जाए, जिससे लोग इसका लाभ ले सके।उत्पाद विभाग कि रेवेन्यू समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले में अवैध शराब पर रोकथाम के लिए छापामारी का रेवेन्यू जेनरेट करने को निर्देश किया गया।मत्स्य विभाग के समीक्षा में बताया गया कि तालाबों का जल्दी बंदोबस्ती किया जाएगा । जिससे वार्षिक लक्ष्य तक जल्दी पहुंच जाएगा।मौके पर अपार समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार विन्हा एवं अन्य उपस्थित थें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top