महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में हेमंत सोरेन ने योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में हुए सम्मिलित |

Views: 0

कृषि मंत्री दीपिका पांडेय समेत कई दिग्गज नेता शामिल

झारखंड उजाला ब्यूरो

गोड्डा:गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड अंतर्गत राजेंद्र स्टेडियम ऊर्जा नगर महागामा में माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा योजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन व मंत्री सत्यानंद भोक्ता व कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह व विधायक प्रदीप यादव व पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव व जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के आगमन पर उपायुक्त जिशान कमर एवं देवघर उपायुक्त विशाल सागर सहित अन्य वरीय अधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम गोड्डा उपायुक्त के द्वारा गोड्डा में चल रही सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग को मदद और राहत देने का काम कर रही है। किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज माफ कर दिए गए हैं। लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है।वकीलों को पेंशन व स्वास्थ्य बीमा और स्टाइपेंड की राशि देने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया है।सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से बच्चियों को जोड़कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यहां के बच्चे- बच्चियां डॉक्टर इंजीनियर और अफसर बनें, उन्हें गुरुजी क्रेडिट कार्ड के तहत 15 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। ऐसी अनेकों और योजनाएं हैं, जिसके जरिए राज्य वासियों को हम आगे बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 50 लाख बहन- बेटियों को सम्मान राशि देने का काम कर रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक हमारे गांव मजबूत नहीं होंगे, राज्य सशक्त नहीं होगा। इसीलिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहे हैं। यहां के आदिवासी- मूलवासी, किसान- मजदूर और गरीब- वंचित वर्ग को पूरे मान- सम्मान के साथ उनका हक- अधिकार दे रहे हैं। उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए सरकार पूरी ताकत के साथ काम कर रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य तभी आगे बढ़ेगा, जब समाज के सभी वर्ग मिलजुल कर राज्य के विकास के भागीदार बनेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा की आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार ” कार्यक्रम में गोड्डा एवं देवघर जिले को कुल 339 करोड़ 60 लाख से अधिक की 147 योजनाओं का तोहफा दिया। इसमें गोड्डा जिला अंतर्गत 192 करोड़ रूपए की 29 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास शामिल है। जबकि देवघर जिला अंतर्गत 6 करोड़ 81 लाख से अधिक की 12 योजनाओं का उद्घाटन एवं 159 करोड़ 66 लाख से अधिक की 106 योजनाओं का शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर इन दोनों जिलों के हजारों लाभुकों के बीच करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियां बांटी गई।उक्त कार्यक्रम के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता व कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह व पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के द्वारा अपने वक्तव्य के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में लाभान्वित करने हेतु लाभुकों को प्रेरित किया गया

।इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता व कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह व पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू व पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव व संथाल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल व पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार व पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीव कुमार व उपायुक्त जिशान कमर व देवघर उपायुक्त विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी व उपविकास आयुक्त स्मिता टोप्पो व अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव व अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार व गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जेपीएन चौधरी व जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया व नजारत उपसमाहर्ता श्रवण कुमार व कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिका बास्की व जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू व प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी समेत महगामा के कांग्रेस कार्यकर्ता अभिनव कुमार सिंह मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top