हर्ल सिंदरी में 15 दिनों तक मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा।

Views: 0

कुलबीर सिंह @झारखंड उजाला संवाददाता

सिंदरी /धनबाद।इस आयोजन में स्वच्छता के संबंध में जानकारी देने के लिए हर्ल सिंदरी के ओर से मदर टेरेसा अकादमी विद्यालय एवं औरोकिड्स प्ले स्कूल में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षकों के बीच बैठकर कर साफ-सफाई, हाथ धोने के महत्व को बताया गया,वहीं हर्ल सिंदरी की पहचान को स्वच्छ प्लांट के तौर पर स्थापित करने के लिए यूनिट प्रमुख सुरेश प्रमाणिक ने वीपी तकनीकी गौतम माजी एवं एचआर प्रमुख संत सिंह सहित अन्य अधिकारीयों के साथ प्लांट परिसर में वृक्षारोपण किया। इसी कड़ी में एक सितंबर से 15 सितंबर तक प्रदेश में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाने हेतू 15 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों के साथ समुदाय के लोग भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिये।बीते बुधवार को नेहरू मैदान शहरपुरा में विभिन्न लोगों के बीच स्वच्छता को जागरूक करने हेतु मैदान को साफ सफाई कर एक संदेश दिया गया था जिससे लोग अपने आस पास साफ सफाई रखें।इस ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के पहले दिन ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई गई , जिसमें एच यू आर एल के सभी कर्मचारियों ने जोरदार भाग लिया। साथ ही अन्य नागरिकों की भी सहभागिता निभाई।साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत एचयूआरएल परिसर में सभी कामगारों के लिए निशुल्क जांच शिविर एस जे ए एस अस्पताल धनबाद द्वारा लगाया गया। जिसका संचालन एचआर मंशुल जैन द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top