प्रसिद्ध कुमार, झारखंड उजाला,संवाददाता
हरिहरगंज/पलामू। अंचल क्षेत्र के अररूआ खुर्द पहाड़ी मंदिर स्थित गैरमजरुआ खास भूमि का अवैध रूप से दखल कब्जा करने के विरोध में गुरुवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने हरिहरगंज अंचल कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। और गैरमजरुआ खास भूमि को कब्जे से मुक्त कराने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि खाता संख्या 261, प्लॉट 509, 510, 511, 668, 669 और 814 गैरमजरुआ खास भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर विक्री किया जा रहा है । जबकि यह जमीन पहाड़ी मंदिर (मणि पर्वत) के अधीन है। सार्वजनिक जमीन को किसी भी हाल में कब्जा नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इसे लेकर पिछले 8 अगस्त को अंचल अधिकारी से कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई थी, अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया। इस संबंध में अंचल निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पर जमीन का जांच पड़ताल किया जा चुका है। उक्त सभी प्लॉट के जमीन गैरमजरुआ खास है। प्रदर्शन करने वालों में काजू कुमार चौधरी, धर्मराज, संतोष,मंतोष, अनिल चौधरी अनिल,कृष्णा, पुकार चौधरी, रिंकू चौधरी,मंगल पासी, मदन, रंजय चौधरी, लखन पासवान,पप्पू चौधरी,सत्येंद्र पासवान, मनीष,रविंद्र पासवान,उपेंद्र,सोल्जर, भोला पासवान, जनेश्वर चौधरी, डोमनी कुंवर, लाखो देवी,कमला देवी, रीना देवी, मालती देवी, शकुंतला देवी,मौसमी देवी, ललिता देवी, प्रभा देवी, मीरा देवी, रिंकू देवी, देवंती देवी, मुंगी देवी,पार्वती देवी, फूल कुमारी देवी, रीना देवी, सुनीता देवी, तेतरी देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी,दलपतिया देवी, देवपति देवी, चंद्रावती देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण शामिल थे।



