माही ऑटोमोबाइल व माही बिल्डिकॉम से लाखों की चोरी मामले में बरहरवा थाना पुलिस ने किया उद्भेदन,एक गिरफ्तार

Views: 0

बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)।बरहरवा थाना क्षेत्र के दुलुमपुर स्थित माही ऑटोमोबाइल व माही बिल्डिकॉम से बीते दिनों हुई लाखों की चोरी की घटना का बरहरवा थाना पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है,मिली जानकारी के अनुसार बरहरवा थाना पुलिस ने घटना में संलिप्त एक अभियुक्त तेजामूल शेख पिता-इस्लाम शेख साकिन-जाफरटोला थाना राधानगर को सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया है,ज्ञात हो कि उक्त घटना में पुलिस ने घटनास्थल से दो गमछा,एक रॉड,एक पेचकश और एक सलाय रेंज बरमाद की थी,एवं तीन चोरों द्वारा किये गए पूरे घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके बाद साहेबगज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर एसआईटी की टीम का गठन किया गया था तत्पश्चात गठित टीम मामले की गहनता से जाँच में जुट गई तदोपरांत पुलिस को सफलता हाथ लगी है,बताते चले कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त तजामुल शेख ने स्वीकार करते हुए पुलिस द्वारा बरमाद किये गए गमछे की पहचान भी कर ली है जो तेजामुल शेख के ही है साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस जगह जगह अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है,एसआईटी की टीम में बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जमुदा,बरहरवा पुलिस निरीक्षक सधीर कुमार पोद्दार,बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह,कुमार गौरव सहित अन्य शामील है,वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने अग्रेषित कार्यवाही हेतु शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top