Views: 0
मंडरो/साहिबगंज(उजाला)।देर रात्रि मिर्जाचौकी चेकपोस्ट में वाहन जांच अभियान चलाया गया।वाहन जांच अभियान में मालवाहक वाहनों को निरीक्षण किया गया, साथ ही चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के संधारित पंजी की जांच की गई। सारे वाहनों का दस्तावेज जांच किया गया एवं 2 वाहनो को जप्त किया गया ।सभी मालवाहक ड्राइवर को बताया गया की वाहन परिचालन ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र इत्यादि वैैध दस्तावेज लेकर परिचालन करें। इस अभियान में मोटरयान निरीक्षक साहिबगंज विमल किशोर सिंह, परीक्ष्मान मोटर यान निरीक्षक अभिषेक मुंडा ,कार्यालय कमीॅअमन कुमार एवं मिर्जाचौकी ASI विजय कुमार दुबे मौजूद रहे



