रामगढ़।डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में करमा महोत्सव की पूर्व संध्या पर सभी क्लास के सभी बच्चों के बीच झूमर प्रतियोगिता कर्म पर्व के शुभ अवसर पर कराई गई जिसमें सभी क्लास के बच्चों ने अपने-अपने ग्रुप के साथ पारंपरिक पोशाक पहनकर अखरा में नृत्य किया जिसमें छोटे बड़े सभी बच्चों ने अपनी सहभागिता भाई-बहन के इस पर्व पर जताई आज के इस पूर्व संध्या कार्यक्रम में डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल के प्रधानाचार्य मुकुंद कुमार उप प्रधानाचार्य कुमारी अनीता निर्मला नीतू पुनीत कुमार पूनम बाला शर्मा देव कुमार संजना रीना सविता पुष्पा गुड़िया प्रेरणा आरती शोभा कांत राय और सभी टीचर्स और बच्चों ने एक साथ नृत्य कर करमा पर्व पर अपनी आस्था का परिचय दिया पूरे कार्यक्रम का संचालन मिशन हाई स्कूल के खोरठा विषय के शिक्षक चुरामन महतो ने सफलतापूर्वक किया इस अवसर पर स्कूल के आसपास के ग्रामीण बच्चों के अभिभावक और स्कूल के सभी टीचर्स और कर्मचारी उपस्थित थे पूरे झारखंड वासियों को करम पर्व की सुभकामना दी।
डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल में मनाया गया करमा महोत्सव |
Views: 0