लगभग तीस घरों में उत्पन्न हुआ पेय जल समस्या
रामगढ़/गोला। गोला प्रखंड के महलीडीह के शिवालय मंदिर के पास में तीन साल पहले जल मीनार लगाया गया था। तेज गरमी और पानी पड़ने से जल मीनार में लगे सिंटेक्स ब्लास्ट हो गया। सिंटेक्स में लगभग 1000 लीटर भरे पानी सड़क में बहनें लगा। जल मीनार के ब्लास्ट होने से आस पास के ग्रामीणों को पेय जल समस्या उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों के कुआ खेत के पानी में डूब गया है। जिससे पानी पीने योग नही है। बरसात में खेत का पानी कुआ में भर जाने से कुआं के पानी में जहरीले कीटाणु पनप जाते है। जिससे गंभीर बीमारी होने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। झारखंड उजाला संवाददाता टेकलाल महतो से बात चीत में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह पानी भरने के लिए मशीन चालू किए। उसके कुछ देर बाद अचानक से ब्लास्ट कर गया। जिला प्रशासन और प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द जल मीनार को ठीक किया जाय। जिससे लगभग तीस घरों में उत्पन्न पेय जल समस्या का समाधान हो जाएगा।