झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आगामी 21 सितंबर व 22 सितंबर 2024 को आयोजित होनेवाली परीक्षा झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आज शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। बैठक में ऑब्जर्वर, सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, इनविजीलेटर, सेंटर सुपरिटेंडेंट आदि को अपने-अपने कार्यों के दायित्वों से अवगत कराया गया। संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न चरणों में वीडियोग्राफी कराने का निदेश दिया गया। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय अच्छी तरह जांच कर लिये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोबाईल/स्मार्टफोन/इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की सख्त मनाही होगी। जेएसएससी की परीक्षा के लिए लोहरदगा जिला में कुल 20 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सभी केंद्राधीक्षक समेत अन्य उपस्थित थे
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अगुवाई में समाहरणालय सभाकक्ष में हुई बैठक
Views: 0