कुलबीर सिंह @झारखंड उजाला संवाददाता
सिन्दरी /धनबाद। दिनांक 13 सितम्बर 2024 को विरसा समिति के संस्थापक कामरेड आनंद महतो ने बिरसा समिति परिसर सिन्दरी मे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “कामरेड सीताराम येचुरी धर्मनिरपेक्ष सियासत के अहम धूरी थे।इनके खाली जगह को भरा नही जा सकता है।
“लाल सलाम ” ।साथ ही कामरेड आनंद महतो ने विरसा प्रौद्योगिक संस्थान सिन्दरी मे जाकर निर्देशक पंकज राय से मिलकर विरसा प्रौद्योगिक संस्थान सिन्दरी के मुख्य द्वार पर क्रान्ति के नायक, स्वतंत्रता सेनानी “धरती आवा विरसा मुण्डा “का आदम कद प्रतिमा स्थापित कर प्रौद्योगिक संस्थान को गौरवान्वित करने का आग्रह किया।
निर्देशक महोदय ने पुरा सहयोग करने का विश्वास दिलाया।आनंद बाबू के शुभ पहल को सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष जितू कुजूर सर ने गुलदस्ता भेट कर इस शुभ कार्य का हिस्सा बनाने का अनुरोध किया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।आनंद बाबू ने शुभ कार्य मे सहयोग के लिए अभार व्यक्त किया।इस शुभ कार्य मे सहयोगी के रूप मे सुरेश प्रसाद, डा हेडलाल टुडू सहदेव सिंह, गौतम महतो,फुलचन्द मरांडी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की
कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर आनंद महतो ने गहरा शोक व्यक्त किया |
Views: 0