भंडरा थाना क्षेत्र के भंडरा बस्ती मे बीती रात पत्नी के अवैध सम्बन्ध के शक मे एक सनकी पति ने दो युवको को चाकू मार दी. इस घटना मे घायल एक युवक को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर रांची रिम्स रेफर कर दिया है जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार कर छुटी दे दी गई. बताया जाता है की भंडरा गांव निवासी प्रादेशिया उरांव की पत्नी छः माह पहले पति पत्नी के आपसी विवाद से तंग आकर घर छोड़ कर रांची चली गई है. सनकी पति पत्नी के घर छोड़ने की बजह भंडरा गांव निवासी पेंटर जितेंद्र उरांव उर्फ़ जीतू महली को मान रहा था. कुछ माह पहले सनकी पति ने भंडरा थाना मे पेंटर जीतू पर पत्नी को भागने के आरोप लगाकर लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद प्रादेशिया की पत्नी भंडरा थाने मे आकर पति के शक और मारपीट के कारण घर से भागने की बात कही थी. जिसके बाद मामला शांत हुआ था. रविवार को करमा पर्व के अवसर पर दिन भर पर्व मानाने के देर रात परदेशिया जीतू को जान से मारने की नियत से शराब के नशे मे जीतू महली के घर गया और जीतू को अपने घर पहुंचने की बात कही. जीतू अपने दोस्त प्रशांत उरांव व पुतुल उरांव के साथ प्रादेशिया को घर पहुंचने जा रहा था इसी बीच रास्ते मे भंडरा बाजार टांड मे परदेशिया ने जीतू पर चाकू से पेट पर वार कर दिया. बीच बचाव कर रहे प्रशांत भी चाकू से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर प्रादेशिया फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल जीतू व प्रशांत को भंडरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल जीतू को रांची रिम्स रेफर कर दिया. इधर भंडरा पुलिस घटना के बाद सोमवार की सुबह आरोपी प्रादेशिया को भंडरा कुम्बाटोली से गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया
भंडरा बस्ती मे पत्नी के अवैध सम्बन्ध के शक मे एक सनकी पति ने दो युवको को मार चाकू, सनकी पति गिरफ्तार, भेजा जेल |
Views: 0



