पतरातू विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर जेएसपी पतरातु के द्वारा ओजोन परत के बारें में समाज के विभिन्न वर्गों को जागरूक करने के साथ ही इसे बचाने के समाधान की ओर ध्यान एकत्रित करने के उद्देश्य से जिंदल कम्युनिटी कॉलेज, पतरातू के छात्र एंव छात्राओं के बीच चित्रांकन, वाद विवाद और भाषण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन, जिंदल आशा, जेएसपी प्रांगण में आयोजित किया गया। जाने माने उद्योगपति एंव कुरुक्षेत्र, हरियाणा के सांसद नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) हरित पर्यावरण निर्माण के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है, तथा अपने पतरातू यूनिट में हाल में ही चार इलेक्ट्रिक कारों का संचालन शुरू किया है। उनका मानना है कि आधुनिकता के दौर में हमे सतत विकास और हरित पर्यावरण के प्रति सदेव समर्पित रहना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया |
जेएसपी पतरातू में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस
Views: 1



