कुलबीर सिंह@ जागरण उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद। सेल के टासरा कोयला उत्खनन परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी केटीएमपीएल द्वारा कार्य स्थल के परिसर में 17 सितंबर को आदि देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सेल, केटीएमपीएल के उच्च अधिकारियों समेत कामगारों एवं उनके परिजनों ने पूजा अर्चना में भाग लिया। सभी कर्मचारियों और श्रमिकों की सुरक्षा, स्मृद्धि एवं साल भर निर्बाध उत्पादन की प्रार्थना की गई, तत्पश्चात मीनिंग में प्रयुक्त होने वाले सभी वाहनों तथा वर्कशॉप में प्रयुक्त होने वाली सभी मशीनों का पूजन किया गया। पूजा के बाद सभी उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।पूजा के पूर्व ऑपरेटरों द्वारा कंपनी के सभी वाहनों और मशीनों की धुलाई और साफ सफाई कर फूल माला से सजाया गया था। कार्यक्रम में सेल के ई डी अनूप कुमार, मुख्य महाप्रबंधक चासनाला की एस रंजन, मुख्य महाप्रबंधक संजय तिवारी, महाप्रबंधक (प्रभारी टासरा) शिवराम बनर्जी, केटीएमपीएल के चिट्टी बाबू,महेश एवं बड़ी संख्या में सेल एवं केटीएमपीएल के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
केटीएमपीएल परिसर में धूमधाम से हुई जगत शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा |
Views: 0