रामगढ़।राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर के स्कूल ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर डे मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा नर्सिंग की फाउंडर फ्लोरेंस नाइटेंगल के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया,उसके बाद केक काटा गया।विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय बी एन साह ने नव -आगंतुक नर्सिंग छात्राओं को नर्सिंग की महत्ता बताते हुए शुभकामनाएं दीं और उन्होंने कहा की नर्सिंग समाज को सेवा और समर्पण का पाठ पढ़ाता है।
नर्सिंग प्राचार्या प्रियंका भारती नेसभी नए प्रशिक्षु छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की नर्सिंग एक पवित्र कार्य है, जिसमे आप दूसरों की सेवा करके अपने जीवन को अर्थपूर्ण बना सकते है।कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, म्यूजिकल चेयर ,पेपर फोल्ड डांस जैसे खेलो का आयोजन किया गया।कुलपति प्रो (डॉ) समरेंद्र नाथ साहा ने कहा की मानव के स्वस्थ के संरक्षण में जितना योगदान एक डॉक्टर का होता है ,उतना ही योगदान एक नर्स का होता है।
कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल ने सभी नर्सिंग छात्राओं को स्वागत करते हुए नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने का परामर्श दिया और उनके उज्जवल भविष्य कामना की।कार्यक्रम का नेतृत्व कृतिका राज एवं प्रियंका कुमारी ने किया।
मौके पर विश्वविद्यालय के सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी,प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, नर्सिंग के शिक्षिकाएं और प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित थी।
राधा गोविंद स्कूल ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर डे मनाया गया |
Views: 0